मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह पेरिस में आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं.
दो साल के अंतराल के बाद यश राज फिल्मों में वापसी करने वाले रणवीर :30: ने ट्विटर पर अपना उत्साह साझा किया है.
उन्होंने लिखा है, ‘‘बेफिक्रेे के लिए पेरिस जा रहा हूं.’’ फिल्म में रणवीर एक चॉकलेटी हीरो की भूमिका में होंगे और इसमें वाणी कपूर भी नजर आएंगी.
उन्होंने चोपड़ा की होम प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्मस की ‘बैंड बाजा बारात’ :2010: से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी.
आदित्य ने अपने दिवंगत पिता यश चोपड़ा की 83 वें जन्मदिन के अवसर पर ‘बेफिक्रे’ की घोषणा की थी. फिल्म निर्माता सात सालों के बाद निर्देशन की बागडोर संभालने जा रहे हैं.
यह फिल्म नौ दिसंबर को प्रदर्शित होगी.
‘‘बेफिक्रेे के लिए पेरिस जा रहा हूं.’’ -रणवीर सिंह-Ranveer Singh Is Paris Bound For Befikre

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.