
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आखिरकार अपनी कैद की सजा पूरी कर पुणे के निकट स्थित यरवदा जेल से 25 फरवरी यानि कल सुबह बाहर आ जाएंगे. उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेने पहुंचेंगे. हालांकि परिवार संजय दत्ता का स्वागत समारोह आयोजित करना चाहता था पर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मना कर दिया.
संजय जब जेल से बाहर निकलेंगे तो उनके साथ 440 रूपये भी रहेंगे जो उन्होंने जेल में रहने के दौरान उन्होंने काम करके कमाए हैं. जेल में जो विभिन्न काम ‘‘कैदी संख्या सी-16656’’ ने किए उसमें जेल के एफएम चैनल के लिए रेडियो जॉकी का काम भी शामिल है.
दत्त कथित तौर पर एक साथी कैदी पर फिल्म की योजना बना रहे हैं जिसे पारिवारिक विवाद मामले में दोषी ठहराया गया था. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि अभिनेता 25 फरवरी को अपने कारावास की सजा पूरी करेंगे. उन्होंने कारागार में अच्छे बर्ताव के लिए आठ महीने और 16 दिन की सजा में छूट अर्जित की.
इसलिए अभिनेता चार साल, तीन महीने और 14 दिन जेल में बिताएंगे जबकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी. बॉलीवुड अभिनेता को 19 अप्रैल 1993 को एके-56 राइफल रखने और उसे नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों से पहले भारत लाए गए हथियारों और विस्फोटकों के जखीरे का हिस्सा था.
संजात दत्त ने जेल में कमाएं 440 रूपये-Sanjay Dutt Earn 440 In Jail
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.