Home » , , , , , , , , , » सबकी दिली ख्वाहिश है कि 'नीरजा' टैक्स फ्री हो - Everyone's desire that ' neeraja ' be tax-free

सबकी दिली ख्वाहिश है कि 'नीरजा' टैक्स फ्री हो - Everyone's desire that ' neeraja ' be tax-free



फ़िल्म 'नीरजा' की टीम चाहती है कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, इसीलिए फिल्म को टैक्स फ्री कराने की भरपूर कोशिशें की जा रही हैं। फ़िल्म 'नीरजा' ने रिलीज़ होने के बाद पहले 4 दिनों में ही 25 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है। फ़िल्म को बहुत ज़्यादा सराहना मिल रही है।

इतनी जल्दी फ़िल्म के इतने बड़े कलेक्शन से ये भी साबित हो रहा है कि दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया, जिसे हम 'वर्ड्स ऑफ़ माउथ' कहते हैं की वजह से काफ़ी दर्शक इस फ़िल्म को देख रहे हैं। ऐसे में फ़िल्म के निर्देशक राम माधवानी चाहते हैं कि 'नीरजा' को टैक्स फ़्री होनी चाहिए, ताकि कम कीमतों वाली टिकट खरीदकर ज़्यादा से ज़्यादा लोग 'नीरजा' को देख सकें और उस लड़की की क़ुर्बानी को याद कर सकें।

नीरजा के निर्देशक राम माधवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'हम सबकी दिली ख्वाहिश है कि 'नीरजा' टैक्स फ्री हो, ताकि नीरजा भनोट की कहानी ज़्यादा लोगों तक पहुंच सके और लोग उसे याद करें।'

हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है, फिर भी उम्मीद है कि ये कहानी कुछ राज्यों में टैक्ट फ्री हो जाए और सस्ती टिकट के कारण ज्यादा लोग फ़िल्म देख सकें। फ़िल्म में नीरजा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर कहती हैं, 'हमारी ख्वाहिश है कि ज़्यादा लोग इस फ़िल्म को देखें और अगर नीयत सही है तो ये बहुत जल्द टैक्स फ्री भी हो जाएगी।'


Keywords : नीरजा, फिल्म, टैक्स फ्री, सोनम कपूर, राम माधवानी, Neerja, film, tax-free, Sonam Kapoor, ram madhwani

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.