Home » , , , , , , , , , » 7 अलग-अलग भाषाओं में जारी होगा गाना 'जबरा फ़ैन' - Fan anthem recorded in 7 languages

7 अलग-अलग भाषाओं में जारी होगा गाना 'जबरा फ़ैन' - Fan anthem recorded in 7 languages

शाहरुख़ ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'फ़ैन' के प्रचार के लिए तरह-तरह की रणनीति बनाई जा रही है। पिछले हफ़्ते इस फ़िल्म का एक गाना 'जबरा फ़ैन' जारी किया गया था मगर अब इसी गाने को 7 भाषाओं में जारी किया जा रहा है।

'फ़ैन' का ये गाना 'जबरा फ़ैन' फ़िल्म का हिस्सा नहीं है। इस गाने को सिर्फ़ फ़िल्म के प्रचार के लिए बनाया गया था और शाहरुख़ ने दिल्ली जाकर रिलीज़ किया मगर पिछले हफ्ते गाने को रिलीज़ करने के बाद ही गाने को भरपूर पसंद किया जाने लगा और शायद यही वजह है की अब इस गाने को देश की 7 अलग-अलग भाषाओं में दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है।

हिंदी के अलावा 'जबरा फ़ैन' गाना मराठी, गुजरती, भोजपुरी, बंगाली, तमिल और पंजाबी में उतारा जा रहा है ताकि हर भाषा में शाहरुख़ और फ़िल्म 'फ़ैन' के फ़ैन इस गाने को सुनकर फ़िल्म के बारे में जान सकें।

फ़िल्म 'फ़ैन' के प्रचार के लिए बनाया गया ये गाना 7 भाषाओं में है मगर फ़िल्म कितनी भाषा में रिलीज़ होगी के अबतक तय नहीं है। इसके बंगाली वर्जन को 'पीकू' फेम अनुपम रॉय ने गाया है तो भोजपुरी को मनोज तिवारी और पंजाबी को हरभजन मान ने अपनी आवाज दी है।

Keywords :फिल्‍म फैन, शाहरुख खान, जबरा फैन, 7 भाषाएं, बॉलीवुड, Film Fan, Shahrukh Khan, Zabara Fan, 7 Languages, Bollywood
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.