Home » » 'वेअर टाइगर्स रूल' की ब्रांड एंबेसडर बनी सोनाक्षी-Sonakshi Sinha To Be The Face Of Tv Campaign Where Tigers Rule

'वेअर टाइगर्स रूल' की ब्रांड एंबेसडर बनी सोनाक्षी-Sonakshi Sinha To Be The Face Of Tv Campaign Where Tigers Rule


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भारत में बाघों की आबादी के सरंक्षण पर जोर देने वाले एक टेलीविजन कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर होंगी। 'ऐनीमल प्लेनेट' चैनल ने अपने पांचवें वार्षिक कार्यक्रम 'वेयर टाइगर्स रूल-2016' की घोषणा की है, जिसकी ब्रांड एंबेसडर सोनाक्षी होंगी। सोनाक्षी ने एक बयान में देश में बाघ संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'डेंजर से डर नहीं लगता, इनडेंजर्ड(लुप्तप्राय) से लगता है।' इस अभियान के तहत सोनाक्षी दर्शकों को बाघों पर एक माह चलने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित करेंगी। सोनाक्षी ने कहा, 'मेरा मानना है कि इंसानों को अन्य प्रजातियों और उनके आश्रय स्थलों का सम्मान करना होगा और सह-अस्तित्व की संकल्पना को अपनाना होगा। मेरे माता-पिता मुझे बाघ दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय उद्यान ले गए थे। मैं भी अपने बच्चों को एक दिन राष्ट्रीय उद्यान ले जाना और उन्हें यह शानदार जीव दिखाना चाहूंगी।' एक मार्च से शुरू हो रहा एनिमल प्लेनेट का यह कार्यक्रम दर्शकों को विभिन्न प्रजातियों के बाघों के जीवन, उनके ठौर-ठिकानों और बर्ताव से रूबरू कराएगा।


'वेअर टाइगर्स रूल' की ब्रांड एंबेसडर बनी सोनाक्षी-Sonakshi Sinha To Be The Face Of Tv Campaign Where Tigers Rule
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.