मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
फिल्म का नाम: अलीगढ़
डायरेक्टर: हंसल मेहता
स्टार कास्ट: मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, आशीष विद्यार्थी
अवधि: 2 घंटा
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 4 स्टार
हंसल मेहता एक ऐसे निर्माता निर्देशक हैं, जिनका काम पर्दे पर बोलता है और उन्होंने इस बात को अपनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'शाहिद' के माध्यम से भी साबित कर दिया है. एक बार फिर से हंसल मेहता ने असल जिंदगी से प्रेरित होकर 'अलीगढ़' फिल्म बनाई है जो सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल, बुसान फिल्म फेस्टिवल और लंदन के फिल्म समारोह में भी दिखाया जा चुका है जहां इसकी जमकर सराहना की गई है, अब क्या यह फिल्म भी हंसल की बाकी फिल्मों के जैसे आपको सोचने पर विवश कर पाएगी?
अलीगढ़, प्रोफेसर डॉक्टर एस आर सिरस (मनोज बाजपेयी) की कहानी है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नामक जगह पर स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. 8 फरवरी 2010 को प्रॉफेसर सिरस को पुरुष के साथ यौन सम्बन्ध बनाने के आरोप में यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया जाता है और इस पूरी खबर पर दिल्ली का रहने वाला पत्रकार दिपु सेबेस्टियन (राजकुमार राव) पड़ताल करता है. धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और अंततः इलाहाबाद की हाई कोर्ट इस केस में प्रोफेसर सिरस को निर्दोष मानती है और यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से प्रोफेसर सिरस की बहाली हो जाती है.
फिल्म की कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है जिन्होंने 'सत्या' और 'शाहिद' जैसी फिल्में एडिट भी की हैं. कहानी काफी सरल है लेकिन इसका मैसेज बेहद जबरदस्त है, जो फिल्म के साथ-साथ सामने भी आता है. अलीगढ़ के रीयल लोकेशंस पर फिल्म को शूट करना और परदे पर उतारा जाना भी काबिल ए तारीफ है. प्रोफेसर का अकेलापन, एक पत्रकार का प्रोफेसर के संग रिश्ता और साथ ही सिलसिलेवार घटनाओं को बड़े सहज तरीके से अपूर्व ने कहानी में तब्दील किया है.
फिल्म में मनोज बाजपेयी ने बहुत उम्दा अभिनय किया है और किरदार की बारिकी को हरेक फ्रेम में आसानी से देखा जा सकता है. प्रोफेसर जिसे संगीत पसंद है साथ ही अपने अकेलेपन में वो कैसे गुजर बसर कर रहा है, इन सभी बातों को मनोज ने अभिनय के माध्यम से पूरा किया है. वहीं राजकुमार राव ने एक साउथ इंडियन पत्रकार का रोल अदा किया है जो हिंग्लिश भाषा में प्रोफेसर के साथ बातचीत करके इस पूरी घटना पर पड़ताल करता है. राजकुमार राव की मेहनत लाजवाब है. आशीष विद्यार्थी ने भी अपने छोटे लेकिन इम्पोर्टेन्ट रोल को बखूब निभाया है.
फिल्म में लता मंगेशकर के दो गीतों को प्रयोग में लाया गया है जो कहानी के साथ जाते हैं और बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. हंसल मेहता, राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो 'अलीगढ़' मिस मत कीजिए.
Keywords :movie review, Aligarh, manoj bajpayee, rajkumar rao, new release movie, film review aligarh, bollywood, फिल्म रिव्यू, मूवी रिव्यू अलीगढ़, बॉलीवुड, राजकुमार रॉव
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.