मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
देओल परिवार के बेटे करण उर्फ रॉकी के फिल्म डेब्यू के लिए कई ऑफर आ रहे हैं। लेकिन दोनों परिवार खुद ही उन्हें लॉन्च करेंगे। पिछले हफ्ते निर्माता साजिद नाडियाडवाला सनी से मिले। एजेंडा था रॉकी को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर से इंडस्ट्री में लाना। सूत्र बताते हैं कि साजिद पेशेवर कारण से रॉकी को नहीं लेना चाह रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा, "मैं लैजेंड धर्मेंद्र के ग्रैंडसन को लॉन्च करने का गौरव लेना चाहता हूं।"
भले ही सनी शर्मीले स्वभाव के कारण साजिद की पार्टी में नहीं जाते, लेकिन दोस्ती गहरी है। सनी स्टारर सुपरहिट "जीत’ से ही बतौर निर्माता साजिद ने अपने पांव इंडस्ट्री में जमाए थे। आज भी वे "जीत' को करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं। सूत्रों के अनुसार, "साजिद ने रॉकी के लिए तीन फिल्मों का करार जैसी अनिवार्य शर्त भी नहीं रखी। जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को उन्होंने ही लॉन्च किया लेकिन तीन फिल्मों का करार भी रखा। लेकिन रॉकी के मामले में वे सिर्फ सनी से दोस्ती को एक कदम और आगे बढ़ाना चाह रहे हैं। साजिद ने तीन कहानियां और इलिजिबल डायरेक्टर्स के नाम भी सनी के सामने रखे।' सनी ने हां नहीं की, लेकिन मना भी नहीं किया। वे बेटे की डेब्यू फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे। कयास हैं कि साजिद किसी रूप में फिल्म से जुड़ेंगे।
Keywords : Sunny Deol's Son , Launched , Own Banner, Sajid, Karan Deol, Bollywood, Bollywood news, Bollywood Celebraties kids
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.