Home » , , , , , , , , » नीरजा पाकिस्तान में भी रिलीज़ होनी चाहिए थी : सोनम कपूर - Neerja should have been released in Pakistan : Sonam Kapoor

नीरजा पाकिस्तान में भी रिलीज़ होनी चाहिए थी : सोनम कपूर - Neerja should have been released in Pakistan : Sonam Kapoor

इस शुक्रवार सोनम कपूर की फ़िल्म 'नीरजा' दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है, मगर पाकिस्तान में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है, जिससे नीरजा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर दुखी हैं।

उनका मानना है कि फ़िल्म पाकिस्तान में भी रिलीज़ होनी चाहिए थी। सोनम ने अपना दुख ट्विटर पर ज़ाहिर किया और कहा कि 'जब फ़िल्म दुनिया भर में रिलीज़ होगी और दुनिया देखेगी तो पता चलेगा कि इस फ़िल्म में कितनी सच्चाई है। तब उम्मीद है कि इसे पाकिस्तान में रिलीज़ करने का कोई रास्ता मिलेगा।'

दरअसल, नीरजा की कहानी 1986 में हुए एक विमान अपहरण की है, जिसमें सवार यात्रियों की जान बचाते हुए एयरहोस्‍टेस नीरजा की जान गई थी और ये ड्रामा पाकिस्तान के कराची में हुआ था। इससे पाकिस्तान को लगता है कि फ़िल्म में पाकिस्तान की गलत छवि दिखाई जा रही है और इसीलिए पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाई गई है। सोनम ने ट्विटर पर लिखा है कि 'नीरजा ने कई पाकिस्तानियों की जान बचाई थी और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस फ़िल्म में पाकिस्तान की गलत छवि नहीं है। मैं उम्मीद और दुआ करती हूं की वहां फ़िल्म रिलीज़ हो।'

Keywords : नीरजा, पाकिस्‍तान, सोनम कपूर, neerja, neerja banned in pakistan, Sonam Kapoor, Pakistan, Bollywood, Bolywood News

सोनम ने ट्वीट कर यह भी याद दिलाया है कि नीरजा को पाकिस्तान की सरकार की तरफ़ से तमग़ा-ए-इंसानियत सम्मान से नवाज़ा जा चुका है और इसीलिए सोनम का मानना है कि पाकिस्तान में इसे प्रदर्शित होनी चाहिए। सोनम ने ट्वीट कर कहा कि 'बहुत दुख हो रहा है कि पाकिस्तान में इस शुक्रवार को फ़िल्म नहीं रिलीज़ हो रही है। पाकिस्तान ने नीरजा को सम्मानित किया है और मुझे उम्मीद है की पाकिस्तान उसे फिर सैल्‍यूट करेगा।'
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.