Home » , , , , , , , » चिरंजीवी की बेटी श्रीजा की दूसरी शादी तय - chiranjeevis daughter srijas second marriage fix

चिरंजीवी की बेटी श्रीजा की दूसरी शादी तय - chiranjeevis daughter srijas second marriage fix

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और कांग्रेस नेता चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा की पहली शादी से तलाक होने के बाद दूसरी शादी तय हो गई है। वह मार्च में चित्तूर के एनआरआई के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने बताया कि श्रीजा की सहमति के साथ कुछ दिन पहले शादी तय की गई इसके लिए माता-पिता ने भी हामी भरी है।

शादी अगले महीने होगी। गुरुवार को चिरंजीवी के परिवार वालों ने अपने आवास पर जश्न मनाया। दुल्हा और दुल्हन के परिजनों का कहना है कि वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। चिरंजीवी आधिकारिक तौर पर जल्द ही शादी के बारे में घोषणा कर सकते हैं।

गौरतलब है 2007 में 19 साल की श्रीजा ने अपने प्रेमी के शिरीष भारद्वाज के साथ शादी कर ली थी, दोनों की एक बेटी भी है। श्रीजा 2011 में कानूनी तौर पर शिरीष से अलग हो गई थीं, उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने और सताने का आरोप लगाया था, इसके बाद से ही वह अपने माता-पिता के साथ रही हैं।

Keywords : telgu Superstar, Superstar, chiranjeevi, chiranjeevi daughter, second marriage, चिरंजीवी, चिरंजीवी की बेटी, दूसरी शादी
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.