मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अवैध हथियार रखने के आरोप में पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड के मुन्नाभाई संजय दत्त 25 फरवरी को रिहा होने वाले हैं। इस खबर से उनके प्रशंसकों में अभी से खुशी की लहर है। मुंबई के भिंडी बाजार में एक रेस्टूरेंट के मालिक और संजय के बड़े प्रशंसक ने सोमवार को घोषणा की है कि जिस दिन संजय जेल से रिहा होंगे उस दिन उनके रेस्टूरेंट में प्रशंसकों को चिकन संजूबाबा मुफ्त में खिलाया जाएगा।
गौरतलब है कि संजय ने भिंडी बाजार के नूर मोहम्मदी रेस्टूरेंट के मालिक खालिद हाकिम को चिकन का अपना एक रेसिपी बताया था जो काफी लजीज था। चिकन के इस बेहतरीन रेसिपी को खालिद ने चिकन संजूबाबा नाम दिया है। नूर मोहम्मदी रेस्टूरेंट में चिकन संजूबाबा की काफी मांग रहती है।
चिकन संजूबाबा खाने के लिए लोग काफी दूर से आते हैं और पार्सल से भी खूब बिकता है। संजय भी अपने घर चिकन संजूबाबा मंगाते हैं। खालिद इस बात से खुश हैं कि संजय सजा पूरी होने से पहले ही रिहा हो रहे हैं। इस खुशी में उन्होंने प्रशंसकों को अपने रेस्टूरेंट में चिकन संजूबाबा मुफ्त में खिलाने की घोषणा कर दी है।
उनका कहना है कि 25 फरवरी को जब संजय जेल से रिहा होंगे तो उनके रेस्टूरेंट में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक संजय के पसंदीदा आयटम चिकन संजूबाबा मुफ्त में खिलाया जाएगा।
अगर मुफ्त में खाना है चिकन संजूबाबा तो भिन्डी बाजार आएं -Sanjay Dutts Fans Get Free Chicken Sanju Baba

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.