Home » » बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, जाने किसका हुआ ब्रेकअप - Another Breakup In Bollywood

बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, जाने किसका हुआ ब्रेकअप - Another Breakup In Bollywood


बॉलीवुड ब्रेकअप लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है । खबर मिली है की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का भी ब्रेकअप हो गया । परिणीति मनीष शर्मा के साथ पिछले तिन साल से थी  , लेकिन इनके रिस्तो में पिछले एक साल से अन-बन चल रहा था ।
   
परिणीति चोपड़ा और मनीष शर्मा ने अपने रिस्तो की नोक झोक को और बढ़ाने से बचने के लिए इसे खत्म करना सही समझा है । इसलिए दोनों की आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए । परिणीति ब्रेकअप होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई । शायद परिणीति वहाँ कुछ दिन रह कर अपने आप को इससे बाहर ला सकेंगी ।
      परिणीति की बॉलीवुड फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में नजर आने वाली है जो उन्हें उनके वजन कम करने के बाद की शायद पहली फिल्म होगी ।


Keywords : Another Breakup In Bollywood, Parineeti Chopra ,Splits ,Alleged Boyfriend, Bollywood, Bollywood News

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.