Home » , , , , » क्या आप जानना चाहेंगे सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेक-अप का असली सच ? - Fact of Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande break-up

क्या आप जानना चाहेंगे सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेक-अप का असली सच ? - Fact of Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande break-up


हमे कोई आईडिया नहीं की बॉलीवुड  में क्या हो रहा है । ब्रेक-अप की लहर में निश्चित रूप से कुछ भी अच्छा नहीं होगा । ब्रेक-अप लिस्ट में नया सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का मनमोहक जोड़ी है। इस जोड़ी के अलग होने का कारण संभावित रूप से अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हो सकती है । वास्तविक कारण कुछ अलग है।

जाहिर है, सुशांत का स्टारडम उनके रिश्ते पर एक भारी पड रहा है जिससे अंकिता अधिक से अधिक असुरक्षित महसूस कर रही होंगी । सुशांत के बार-बार आश्वासन दिया कि उसका किसी और के साथ कोई रिलेशन नहीं है बावजूद इसके अंकिता को उसकी असुरक्षा से छुटकारा नहीं मिल सका।

उनको पता था की सुशांत  धोखा नहीं देंगे । वास्तव में, कुछ दिन पहले, जब सुशांत दो लड़कियों के साथ एक शूटिंग के लिए तीन दिनों के लिए केप टाउन के लिए गए थे तब उन्होंने उनका साथ देने के लिए पूछ कर हैरान कर दिया क्योकि सुशांत के जीवन में अंकिता छह साल अकेली लड़की थी । दोनों एक दूसरे के लिए खुश रहते थे

सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इनके बिच दुरी आ गई थी जिसे दोनों ख़त्म नहीं कर सके और फाइनली अलग हो गए ।हाल ही में सुशांत एक पुरस्कार समारोह में अकेले दिखे थे , जबकि लगभग हर अवसर पर ये जोड़े एक साथ दिखाई देते थे ।  सुशांत के जन्मदिन पर भी अंकिता कही नहीं दिखी  । सुशांत के नए  ट्विटर अपडेट भी   अकेला और निराश दिखाई देता  हैं।हालांकि, यह काफी स्पष्ट है कि उन दोनों के विभाजन के साथ मुकाबला करने में एक कठिन समय हो रही है।

Keywords :  Fact . Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande,  Parineeti Chopra,  break-up , Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.