Home » , , , » अनुष्का पर विराट के गाने का असर, बधाई देने के लिए कॉल किया - Anushka called to Virat for congratulate

अनुष्का पर विराट के गाने का असर, बधाई देने के लिए कॉल किया - Anushka called to Virat for congratulate

इस साल जनवरी के अंत में बॉलीवुड ब्रेकअप सीजन चल रहा था और इसी सीजन में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ब्रेकअप हुआ . लेकिन अब इस जोड़ी के एक बार फिर से करीब आने की चर्चा है.

क्या इसे अनुष्का शर्मा पर विराट कोहली के वायरल हुए गाने 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' का असर मानें या फिर इसका श्रेय टी-20 वर्ल्ड कप को दें. BollywoodLife वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने विराट को टी-20 मैच में उनकी बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल किया.

विराट और अनुष्का करीब दो साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे. उनकी मुलाकात एक ऐड के दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच करीबियों का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को जग जाहिर भी किया लेकिन आखि‍रकार यह प्रेम कहानी भी परवान नहीं चढ़ पाई. अब तक दोनों के ब्रेकअप की असल वजह के बारे में पता नहीं चला पाया है.

अब चाहे ब्रेकअप की वजह कोई भी रही हो लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक दूसरे को खूब मिस कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ एक बार फिर पैच अप करने के बहाने खोज रहे हैं. फिर वो बहाना चाहे एक पार्टी में विराट का 'जो वादा किया वो...' गाना गाने का हो या फिर अनुष्का का विराट को उनके मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल करना....वैसे इस दिलकश जोड़ी के फैन्स उन्हें फिर साथ देखना जरूर चाहेंगे.

Keywords :विराट और अनुष्का , विरोट कोहली ,अनुष्का शर्मा, गॉसिप, बॉलीवुड, Virat and Anushka Patch up, Virat Kohli and Anushka Sharma, gossip, bollywood


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.