Home » , , » बॉलीवुड में एंट्री किए बिना ही आर्यन खान स्टार बन चुके हैं. - Aryan Khan become stars without having to enter Bollywood

बॉलीवुड में एंट्री किए बिना ही आर्यन खान स्टार बन चुके हैं. - Aryan Khan become stars without having to enter Bollywood

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आर्यन होवरबोर्ड के साथ एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. होवरबोर्ड पर आर्यन बखूबी हैंडस्टैंड कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरों और वी‍डियोज को शेयर कर आर्यन इंडस्ट्री लवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित करने में सफल हुए हैं. इस वीडियो को आर्यन के एक फैन क्लब ने भी शेयर किया है.

इससे पहले आर्यन का जिमनास्टिक करते हुए भी एक वीडियो सामने आया था. रग्बी से लेकर जिमनास्टिक के गुर दिखाने वाले आर्यन सपोर्ट लवर है इसका अंदाजा उनके इन वीडियोज से लगाया जा स‍कता है.

आर्यन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी खूब चर्चा रही थी लेकिन शाहरुख खान ने यह साफ कह दिया था कि फिलहाल आर्यन अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं हैं. पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लें उसके बाद यह आर्यन का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं.



Keywords : आर्यन खान स्टंट,  होवरबोर्ड, शाहरुख खान , आर्यन खान, Aryan Khan stunt, Aryan khan video, Shahrukh khan aryan khan

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.