Home » , , , » फिल्म 'रुस्तम' का दूसरा पोस्टर रिलीज - The film ' Rustom ' second poster released

फिल्म 'रुस्तम' का दूसरा पोस्टर रिलीज - The film ' Rustom ' second poster released

एयरलिफ्ट के एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर को अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है, 'गुनाह, जुनून, और गुनाह का जुनून?

फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय कुमार नेवल ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी  हैं. इलियाना और ईशा रेट्रो लुक में काफी अलग और शानदार दिख रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर में भी वही पंच लाइन शामिल की गई है जो कि पहले रिलीज हुए पोस्टर में थी. इस पंच लाइन का मतलब है, 'तीन शॉटस जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया.'

टीनू सुरेश देसाई की यह फिल्म इस साल 12 अगस्त को रिलीज होगी.

Keywords :अक्षय कुमार, रुस्तम अक्षय कुमार, रुस्तम पोस्टर, Bollywood, Bollywood News, Akshay Kumar Rustom| Akshay kumar poster, Rustom second poster


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.