प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपना परचम लहराने वाली इनदिनों वे अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वे अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में अमेरिका के लोकप्रिय टॉक शो 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन' में नजर आई जहां उन्होंने चिकन खाने की रेस लगाई और जिमी फैलन को हरा दिया.
प्रियंका इनदिनों अमेरिका में 'बेवॉच' की शूटिंग कर रही है. हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'जय गंगाजल' में रिलीज हुई जिसमें 'मैरीकॉम' अभिनेत्री ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. दरअसल जिमी फैलन ने प्रियंका को चिकन विंग्स खाने की चुनौती दी थी. प्रियंका ने इस चुनौती को स्वीकार किया और उन्हें हरा भी दिया.
हाल ही में प्रियंका ऑस्कर अवार्ड के रेट कार्पेट पर नजर आई थी. व्हाइट गाउन में बेहद ही खूबसूरत नजर आई थी जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 'बेवॉच' में डेविड हेसलहॉफ और पामेला एंडरसन भी मुख्य भूमिका में हैं.
Keywords : Bollywood, defeated, Jimmy Fallon , race for Chicken , Priyanka Chopra ,quantico ,priyanka chopra at oscars ,the tonight show starring jimmy fallon ,Baywatch
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.