हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के लीड स्टार डवेन जॉनसन ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है. बेवॉच के सेट पर क्लिक की गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए डवेन ने लिखा, 'हर बड़ी कहानी की शुरुआत एक बड़े विलेन के साथ होती है...' फिल्म 'बेवॉच' में प्रियंका नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी.
डवेन ने प्रियंका की तारीफ करते हुए इस पोस्ट में लिखा, 'मेरी बहन प्रियंका चोपड़ा सबसे बड़े और पंसदीदा स्टार्स में से एक हैं.' डवेन ने प्रियंका को उनके साथ एक हफ्ते तक बेवॉच के सेट पर बिताए गए शानदार पलों के लिए शुक्रिया अदा करते हुए अगले शूट के शड्यूल पर मिलने की बात कही.
डवेन के इस पोस्ट के जवाब में प्रियंका ने भी इंस्टाग्राम पर डवेन के संग वही तस्वीर शेयर की जो उन्होंने फेसबुक पर की है और लिखा, 'तीन दिन के शादार शूट के लिए शुक्रिया, मैं अप्रैल में 'वेबॉच' के अगले शूट का इंतजार नहीं कर सकती.'
'वेबॉच' फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में डवेन जॉनसन के ओपोजिट लीड विलेन के किरदार में नजर आएंगी.
Keywords : बेवॉच, डवेन जॉनसन और प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा विलेन, हॉलीवुड, Baywatch, Dwayne Johnson and Priyanka Chopra, Priyanka chopra villain,
डवेन ने प्रियंका की तारीफ करते हुए इस पोस्ट में लिखा, 'मेरी बहन प्रियंका चोपड़ा सबसे बड़े और पंसदीदा स्टार्स में से एक हैं.' डवेन ने प्रियंका को उनके साथ एक हफ्ते तक बेवॉच के सेट पर बिताए गए शानदार पलों के लिए शुक्रिया अदा करते हुए अगले शूट के शड्यूल पर मिलने की बात कही.
डवेन के इस पोस्ट के जवाब में प्रियंका ने भी इंस्टाग्राम पर डवेन के संग वही तस्वीर शेयर की जो उन्होंने फेसबुक पर की है और लिखा, 'तीन दिन के शादार शूट के लिए शुक्रिया, मैं अप्रैल में 'वेबॉच' के अगले शूट का इंतजार नहीं कर सकती.'
'वेबॉच' फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में डवेन जॉनसन के ओपोजिट लीड विलेन के किरदार में नजर आएंगी.
Keywords : बेवॉच, डवेन जॉनसन और प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा विलेन, हॉलीवुड, Baywatch, Dwayne Johnson and Priyanka Chopra, Priyanka chopra villain,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.