धर्म और आस्था को लेकर बहुत साडी फिल्मे बनाई गई . समय बदलता गया धर्म और आस्था के ठेकेदार इसको अपने अनुसार ढालते गए , अब इन्ही धर्म और आस्था को चोट पहुंचाने वाले ढोंगी बाबाओं की पोल खोलती फिल्म 'ग्लोबल बाबा' 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है. अपराध और धर्म के गठजोड़ पर बनी फिल्म 'ग्लोबल बाबा' की कहानी और गाने पेशे से पत्रकार सूर्य कुमार उपाध्याय ने लिखी है.
एक पत्रकार के अनुभवों का पूरा असर इनकी कहानी में दिखता है. सूर्य का मानना है कि फिल्म 'ग्लोबल बाबा' ढोंगी बाबाओं की करतूतों को उजागर करेगी.
फिल्म की कहानी अपराधी चीलम पहलवान डमरू बाबा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के कलाकारों में संजय मिश्र, रविकिशन, 'गैंग आफ वासेपुर' फेम पंकज त्रिपाठी और हीरोपंती फेम संदीपा धर शामिल हैं.
फिल्म के डायरेक्टर मनोज तिवारी के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में मौलिक कहानियों की बेहद मांग है. ऐसे में सामाजिक ताने बाने से बुनी रोचक फिल्मों को दर्शक को परोसा जाए तो फिल्म की सफलता लगभग तय है. फिल्म के निर्माता विजय बंसल मानते हैं कि फिल्म को देखने से दर्शकों को ऐसा लगेगा कि ये घटनाएं उनकी जिंदगी से कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं.
Keywords : Global Baba, Bollywood, Pankaj Tripathi, Upcoming movie, Manoj Tiwari ग्लोबल बाबा, बॉलीवुड, पंकज त्रिपाठी, ढोंगी बाबा
एक पत्रकार के अनुभवों का पूरा असर इनकी कहानी में दिखता है. सूर्य का मानना है कि फिल्म 'ग्लोबल बाबा' ढोंगी बाबाओं की करतूतों को उजागर करेगी.
फिल्म की कहानी अपराधी चीलम पहलवान डमरू बाबा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के कलाकारों में संजय मिश्र, रविकिशन, 'गैंग आफ वासेपुर' फेम पंकज त्रिपाठी और हीरोपंती फेम संदीपा धर शामिल हैं.
फिल्म के डायरेक्टर मनोज तिवारी के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में मौलिक कहानियों की बेहद मांग है. ऐसे में सामाजिक ताने बाने से बुनी रोचक फिल्मों को दर्शक को परोसा जाए तो फिल्म की सफलता लगभग तय है. फिल्म के निर्माता विजय बंसल मानते हैं कि फिल्म को देखने से दर्शकों को ऐसा लगेगा कि ये घटनाएं उनकी जिंदगी से कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं.
Keywords : Global Baba, Bollywood, Pankaj Tripathi, Upcoming movie, Manoj Tiwari ग्लोबल बाबा, बॉलीवुड, पंकज त्रिपाठी, ढोंगी बाबा
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.