Home » , , , , , , » 'सुल्तान' में देखे बच्चों के लिए सलमान का प्यार - Salman 's love for kids see in Sultan

'सुल्तान' में देखे बच्चों के लिए सलमान का प्यार - Salman 's love for kids see in Sultan



बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बच्चे बहुत पसंद है . हालही में बच्चो की मदद के लिए सलमान को आपने बॉडीगार्ड से पैसे उधर लेने पड़े थे . सलमान का बच्चो के लिए ये प्यार उनकी फिल्म सुल्तान में भी देख सकते है . सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म के लिए सलमान असली पहलवानों से कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों के एक ग्रुप के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की.

सलमान ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'सुल्तान का सेट. इन बच्चों के साथ शूटिंग की.' फोटो में सलमान लाल कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. वहीं, दूसरे बच्चे स्कूल की ड्रेस में हैं और उनके साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स हैं. साथ ही मेन रोल में अनुष्का शर्मा भी हैं. बता दें कि बजरंगी भाईजान की यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी.

Keywords : बॉलीवुड एक्टर, सलमान खान, सुल्तान, बच्चों के साथ शूटिंग, फोटो, bollywood actor, Salman Khan, shoots with kids, Sultan, image



मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.