Home » , , , , , , » प्लैकिंग एक्सरसाइज की चुनौती पर सनी लियोनी कन्फ्यूज - Sunny Leoni confused on Placking exercise challenge

प्लैकिंग एक्सरसाइज की चुनौती पर सनी लियोनी कन्फ्यूज - Sunny Leoni confused on Placking exercise challenge

बॉलीवुड हो हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी  आये दिन चर्चे में रहती है । हालही में राम गोपाल वर्मा यानि रामु ने ये कहा था की "सनी प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा प्रभावशाली है ". अब सनी अपने एक्सरसाइज को लेकर ट्विट भी किया है । प्लैकिंग एक्सरसाइज के बारे में सनी लियॉन और अभिनेता उदय चोपड़ा के बीच डिस्कशन भी हुआ । उदय चोपड़ा ने सनी लियोनी को प्लैकिंग एक्सरसाइज भी  की चुनौती दी है। माइक्रो ब्लागिंग साइट-ट्विटर पर गुरुवार को इन दोनों की बातचीत व्यायाम पर चर्चा के साथ शुरू हुई थी। तभी बीच में उदय ने खुद की एक प्लैंक करती हुई तस्वीर भेजकर सनी को चुनौती दे डाली। ट्विटर पर बातचीत पहले सनी और उनके प्रशिक्षु प्रशांत के बीच हो रही थी। वहीं उदय बीच में ही कूद पड़े और अपनी प्रशंसा करते हुए सनी को चुनौती दे दी। उदय ने लिखा कि प्रशांत के सिक्सपैक्स कुछ नहीं। मैं इससे भी कठिन व्यायाम करता हूं, लेकिन वह अलग स्तर है। उदय की बात पर सनी लिखती हैं कि व्यायाम के बाद वाकई अच्छा महसूस होता है। इसके बाद उदय ने लिखा कि मैं अभी जिम जा रहा हूं। हम एक बिंदू पर प्लैंक प्रतियोगिता कर सकते हैं। सनी ने उदय की यह चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं इसे कर पाऊंगी।


Keywords :Bollywood, Bollywood News, Sunny Leoni ,confused ,Placking exercise, challenge, उदय चोपड़ा,चुनौती,सनी लियोनी, Uday Chopra Challenge, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.