Home » » क्या PM मोदी आएंगे कपिल के शो में ?-Kapil Sharma Wants To Have Narendra Modi On The Kapil Sharma Show

क्या PM मोदी आएंगे कपिल के शो में ?-Kapil Sharma Wants To Have Narendra Modi On The Kapil Sharma Show


मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन पिछले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की तरह ही इस बार भी उनका एक ही सपना है कि अपने इस नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुला सकें. कपिल की इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो पर बुलाने की है क्योंकि कपिल को उनकी कहानी ‘प्रेरणादायी’ लगती है. हाल ही में कपिल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अपने नए शो (द कपिल शर्मा शो) में नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहता हूं. मैं हाल ही में टीवी देख रहा था. मैंने एलेन के शो पर बराक ओबामा को देखा. यह शानदार है. हमारे यहां भी लोगों से जुड़ने वाले नेता होने चाहिए.’’ कपिल ने कहा, ‘‘यदि मोदी मेरे शो पर आते हैं तो हम राजनीति, दल आदि पर बात नहीं करेंगे. मैं जानना चाहूंगा कि एक छोटे से शहर से आने वाला एक आदमी कैसे इतना लंबा सफर तय करके हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया? यह एक प्रेरक कहानी है. मैं उनसे बात करने की कोशिश करूंगा.’’ कपिल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कलर्स चैनल पर आने वाला उनका शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ खत्म हो गया है क्योंकि अब उन्हें कुछ नया करने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उस शो के खत्म होने से मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि उस शो में किरदार तय थे और अब हमें कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है. हमारे इस नए शो को लेकर हर कोई उत्साहित है. हम एक अलग किस्म का शो बना रहे हैं.’’




क्या  PM मोदी आएंगे कपिल के शो में ?-Kapil Sharma Wants To Have Narendra Modi On The Kapil Sharma Show
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.