बॉलीवुड का बाद अब हॉलीवुड में ब्रेकअप होना शुरू हो रहा है । ह्रितिक रोशन , फरहान , रणवीर कपूर , अनुष्का शर्मा , अरबाज खान के ब्रेकअप के बाद हॉलीवुड की दंपति ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली की ब्रेकअप की ख़बरें आ रही है । कथित तौर पर यह सब जोली की कंफेशंस डायरी से शुरू हुआ जिसमे पिट के अतीत में हेरोइनो के साथ की मौज मस्ती के साथ सेक्स के खेल को याद दिला रहा था ।
इस बिच एंजेलीना जोली तलाक को लेकर बहुत स्ट्रेस्ड है । सूत्रों का कहना है की एंजेलीना पूरी तरह से शारीरिक और भावनात्मक टूटने लगी है । एंजेलीना का वजन भी बहुत कम हो गया है , दिन प्रतिदिन तनाव के साथ उनकी ताकत भी कम होती जा रही है । इन सारी वजहों से लह रहा है की उन दोनों के बीच जल्द ही यह रिस्ता खत्म हो सकता है।
Keywords : Brad Pitt , Angelina Jolie , Divorce, CARA DELEVIGNE, KUNG FU PANDA 3, Hollywood
इस बिच एंजेलीना जोली तलाक को लेकर बहुत स्ट्रेस्ड है । सूत्रों का कहना है की एंजेलीना पूरी तरह से शारीरिक और भावनात्मक टूटने लगी है । एंजेलीना का वजन भी बहुत कम हो गया है , दिन प्रतिदिन तनाव के साथ उनकी ताकत भी कम होती जा रही है । इन सारी वजहों से लह रहा है की उन दोनों के बीच जल्द ही यह रिस्ता खत्म हो सकता है।
Keywords : Brad Pitt , Angelina Jolie , Divorce, CARA DELEVIGNE, KUNG FU PANDA 3, Hollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.