Home » , , , , , » फिल्म जोरावर का गाना 'रात जश्न दी' रिलीज़ - Yo Yo Honey Singh’s Raat Jashan Di From Zorawar release

फिल्म जोरावर का गाना 'रात जश्न दी' रिलीज़ - Yo Yo Honey Singh’s Raat Jashan Di From Zorawar release


18 महीने से अधिक समय के लिए सुर्खियों से दूर रहने कबाड़ हनी सिंह एक धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वापस हुए है । फिल्म जोरावर में हनी सिंह मुख्य भूमिका में है । हनी सिंह के  इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ गाने भी उन्ही के है ।

हनी सिंह का हर एक गाना जबरदस्त होता है ।  इनके गाने हमेशा पार्टी टाइप होते है , फिल्म जोरावर का गाना 'रात  जश्न  दी' भी उन्ही गानों में एक है । इस गीत को जैस्मीन संडलस के साथ हनी सिंह ने खुद गया है। जोरावर 6 मई को रिलीज होगी ।

Keywords : Honey Singh, Raat Jashan Di,  Party song  , upcoming film , Zorawar ,Jasmine Sandlas

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.