मुंबई: टेलीविजन कॉमेडी शो में गुत्थी बनकर लोगों का दिल जीत चुके हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर अपनी पंजाबी फिल्म ‘बैसाखी लिस्ट’ में काम करने का मौका मिलने से उत्साहित हैं. ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए सुनील ने कहा कि वह 22 अप्रैल को फिल्म रिलीज होने को लेकर उत्साहित हैं.गजनी’ और ‘गब्बर इज बैक’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके सुनील पोस्टर में जिमी और श्रुति सोढ़ी के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं.
'बैसाखी लिस्ट' का FIRST LOOK- Sunil Grovers First Look From His Debut Punjabi Film Vaisakhi List
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.