मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के ससुर और गौरी खान के पिता कर्नल रमेश चन्द्र छिब्बर का मंगलवार रात निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरान पड़ने के बाद उन्हें नाजुक हालत में कर्नल छिब्बर को एस्कोर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने मंगलवार रात 8:55 पर अंतिम सांस ली.गौरी अपने पिता के बहुत करीब थीं. खबर सुनते ही शाहरूख ने अपनी सभी असाइमेंट्स को होल्ड पर ऱखा और पत्नी गौरी दिल्ली रवाना हुए. का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के लोधी कॉलोनो में किया जाएगा.बता दें कि रमेश चंद्रे होशियारपुर जिले के पट्टी गांव के रहने वाले थे और 1970 में वो दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. उनकी शादी सविता छिब्बर से हुई थी. इनको दो बच्चे है. एक बेटा जिसका नाम विक्रांत है और दूसरी बेटी गौरी जिनकी शादी शाहरूख खान से हुई है. ये परिवार पश्चिमी दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में रहता है.
गौरी के पिता कर्नल रमेश चंद्र का निधन-Shah-rukh Khans Father In Law Passes Away
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.