एक्ट्रेस सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' जो एक प्लैन हाइजैक की सच्ची घटना पर आधारित है । इस फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि 88वि अकादमी अवॉर्ड्स 2016 के लिए फिल्म को भारत की ओर से प्रविष्टि मिलनी चाहिए थी।
फॉक्स स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मेरे ख्याल में यह फिल्म भेजे जाने के लायक है... मेरे ख्याल से इससे भारत को गर्व होगा। इसलिए मेरे विचार से 'नीरजा' को इस साल के लिए ऑक्सर में भारत की ओर से प्रविष्टि मिलनी चाहिए।' सिंह ने यह भी बताया कि उनकी योजना विभिन्न देशों में फिल्म को रिलीज करने की है।
उन्होंने कहा, 'नीरजा हम सब के लिए एक सबक रही है। यह सिर्फ शुरूआत है... हम फिल्म को ताइवान और अन्य बहुत से देशों में रिलीज करना चाहते हैं, जहां पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी जाती हैं। यह एक लंबी यात्रा है।'
Keywords : neerja, नीरजा, ऑस्कर, oscar 2016, academy awards 2016, सोनम कपूर, Sonam kapoor, बॉलीवुड,Bollywood
फॉक्स स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मेरे ख्याल में यह फिल्म भेजे जाने के लायक है... मेरे ख्याल से इससे भारत को गर्व होगा। इसलिए मेरे विचार से 'नीरजा' को इस साल के लिए ऑक्सर में भारत की ओर से प्रविष्टि मिलनी चाहिए।' सिंह ने यह भी बताया कि उनकी योजना विभिन्न देशों में फिल्म को रिलीज करने की है।
उन्होंने कहा, 'नीरजा हम सब के लिए एक सबक रही है। यह सिर्फ शुरूआत है... हम फिल्म को ताइवान और अन्य बहुत से देशों में रिलीज करना चाहते हैं, जहां पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी जाती हैं। यह एक लंबी यात्रा है।'
Keywords : neerja, नीरजा, ऑस्कर, oscar 2016, academy awards 2016, सोनम कपूर, Sonam kapoor, बॉलीवुड,Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.