Home » , , , , , , , » इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब भागलपुर की स्वस्ति नित्या के नाम - Swasti Nitya from bhagalpur wins india best dramebaaz

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब भागलपुर की स्वस्ति नित्या के नाम - Swasti Nitya from bhagalpur wins india best dramebaaz


जी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब  भागलपुर की 'अम्मा' स्वस्ति नित्या ने अपने नाम कर लिया.  हालही में स्वस्ति नित्या ने नृत्य से देश भर में पहचान बना चुकी है . स्वस्ति नित्या ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज से एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपनी धाक जमायी है.  स्वस्ति की अदाकारी को कई एपीसोड में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.

स्वस्ति ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के रविवार के एपीसोड में एक गुजराती लड़के का किरदार निभाया. इसमें उसका साथ पंजाबी लड़की के रूप में दिल्ली के जसकरण ने दिया. दोनों ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. उसकी एक्टिंग को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इससे पहले शनिवार को भी स्वस्ति की अदाकारी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. स्वस्ति को पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये और एक यामाहा अल्फा गाड़ी भी मिली.

Keywords :Swasti nitya , bhagalpur,  wins ,india best dramebaaz, zee tv show, Bihar, india best dramebaaz Winner, Realty Show Winner

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.