Home » , , , » दक्षिण के विख्यात अभिनेता और लोक गायक कलाभवन मणि का निधन - Famous South actor and folk singer Kalabhavan Mani died

दक्षिण के विख्यात अभिनेता और लोक गायक कलाभवन मणि का निधन - Famous South actor and folk singer Kalabhavan Mani died


दक्षिण के विख्यात अभिनेता और मशहूर लोक गायक कलाभवन मणि हमारे बीच नही रहे . 45 वर्षीय मणि का कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में यकृत और गुर्दे की बीमारियों का इलाज चल रहा था जहां कल उनका निधन हो गया था. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने दक्षिण के विख्यात अभिनेता और मशहूर लोक गायक कलाभवन मणि के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने दोस्त मणि के निधन से काफी दुखी हूं.... मेरे मलयाली भाइयों में से एक का सिरोसिस से निधन हो गया. जिंदगी में उनके पास प्रतिभा अधिक लेकिन समय कम था.'

मणि ने मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्हें 1999 में आई फिल्म ‘वसन्तीयम लक्ष्मीयम पिन्नै नजानुम' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उन्होंने इस फिल्म में रामू की भूमिका निभाई थी.

Keywords : मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं ,फिल्म ‘वसन्तीयम लक्ष्मीयम पिन्नै नजानुम' , सिरोसिस , निधन , कलाभवन मणि, अभिनेता ,मशहूर लोक गायक, Malayalam actor , Kalabhavan Mani ,Kalabhavan Mani death ,kidney ailments

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.