Home » , , , , , , , , , » फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनेगा ?- will be making 'Dostana' sequel ?

फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनेगा ?- will be making 'Dostana' sequel ?

बॉलीवुड चर्चित फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अगर वह 2008 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें '377 बार' रोका जाएगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम थे.

 भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के अनुसार समलैंगिकता एक अपराध है.  जिसका जिक्र करते हुए करण ने कहा "फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने की कोशिश करेंगे तो मुझे ऐसा करने से 377 बार रोका जाएगा" . करण ने मजाकिया लहजे में भारतीय दंड संहिता की धारा 377 का जिक्र किया था, जिसके अनुसार एक अपराध है. हालही में समलैंगिकता पर आधारित  मनोज बाजपाई कई फिल्म अलीगढ रिलीज़ हुई है . करण ने तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म का निर्माण किया था. उनके एक फैन ने ट्विटर पर सवाल किया था कि क्या वह 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाएंगे.

करण ने चुटकी लेते हुए कहा , 'नहीं, मुझे ऐसा करने से 377 बार रोका जाएगा.' एक अन्य फैन का सवाल कि क्या कभी दीपिका पादुकोण उनकी निर्माण कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शन्स' में दिखाई देंगी, करण ने जवाब में कहा, 'हां, बहुत जल्द.' करण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और एश्वर्या राय बच्चन हैं.

Keywords : Karan johar, dostana, bollywood, twitter, upcoming film, dostana sequel , करण जौहर, बॉलीवुड, ट्विटर, दोस्ताना

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.