बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म बागी एक महीने में रिलीज होने वाली है । टाइगर और श्रद्धा दोनो उस दिन के लिए कमर कस रहे हैं! टाइगर के फिल्म 'बागी' के ट्रेलर की बी- टाउन में प्रशंसा हुई हैं।
फिल्म बागी प्यार के दो विद्रोहियों की कहानी है जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया है ।इस फिल्म में टाइगर के साथ साथ श्रद्धा ने भी स्टंट्स किये है । फिल्म की सूटिंग 21 फरवरी तक पूरी हो चुकी थी । फिल्म बागी 29 अप्रैल को को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म बागी प्यार के दो विद्रोहियों की कहानी है जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया है ।इस फिल्म में टाइगर के साथ साथ श्रद्धा ने भी स्टंट्स किये है । फिल्म की सूटिंग 21 फरवरी तक पूरी हो चुकी थी । फिल्म बागी 29 अप्रैल को को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Keywords : Bollywood, Tiger Shroff , Shraddha Kapoor ,Baaghi , B-Town, Sabbir Khan, , rebels in love,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.