हालही में ममु बने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’ रिलीज़ होने से पहले ही सुर्ख़ियों में हैं। बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान का इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है । सलमान ने इस फिल्म में अपने आप को काफी वेट बढ़ाने के साथ साथ चार घटे वर्जिश करते हैं।
ये जान कर हैरानी होगी की सलमान खान किसके साथ दो दो हाथ करने वाले हैं यानी फाइटिंग सीन परफॉर्म करने वाले हैं, ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं।
सलमान खान इस फिल्म की भूमिका में जान डालने के लिए अपना लुक , भाषा के साथ साथ बॉडी लैंग्वेज पर भी बहुत मेहनत किया है । सलमान हर तरह से अपने आप को हरियाणवी रेसलर की तरह लगना कहते है । भले ही अनुष्का ने इस फिल्म की शूटिंग देर से शुरू की है लेकिन यकीनन हैं वो अभी अपने इस रोल को पूरी शिदत से निभाने की पूरी तरह से तैयार कर रही है । इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, हरयाणा और पंजाब में होगी।
सलमान और अनुष्का के इस ‘सुल्तान’ का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Keywords : Ali Abbas Zaffar, Anushka Sharma, Salman Khan, Sultan, Bollywood
ये जान कर हैरानी होगी की सलमान खान किसके साथ दो दो हाथ करने वाले हैं यानी फाइटिंग सीन परफॉर्म करने वाले हैं, ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं।
सलमान खान इस फिल्म की भूमिका में जान डालने के लिए अपना लुक , भाषा के साथ साथ बॉडी लैंग्वेज पर भी बहुत मेहनत किया है । सलमान हर तरह से अपने आप को हरियाणवी रेसलर की तरह लगना कहते है । भले ही अनुष्का ने इस फिल्म की शूटिंग देर से शुरू की है लेकिन यकीनन हैं वो अभी अपने इस रोल को पूरी शिदत से निभाने की पूरी तरह से तैयार कर रही है । इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, हरयाणा और पंजाब में होगी।
सलमान और अनुष्का के इस ‘सुल्तान’ का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Keywords : Ali Abbas Zaffar, Anushka Sharma, Salman Khan, Sultan, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.