बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान है. करण के इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और फवाद खान पाकिस्तानी लवबर्ड्स के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म की कहानी बिदेश से सुरु होकर कराची तक चलती है क्योकि अनुष्का और फवाद कराची में रहते हैं लेकिन इन दोनों की मुलाकात विदेश में होती है और इनका प्यार भी वही से शुरू होता है.
जब फवाद को पता चलता ही की दोनों एक ही शहर से है तो कराची वापस आता है और अनुष्का के घर वालों से उनका हाथ मांगते हैं. आम लोगो की तरह इसके लिए अनुष्का के घर वाले मना कर देते हैं. अनुष्का को ये बात पसंद नहीं आती है और वह अपना घर हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती हैं. उसके बाद क्या होता है फिल्म रिलीज होने के बाद ही जान पाएंगे.
बॉलीवुड की इस फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा और फवाद के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' के साथ दिवाली पर यह फिल्म रिलीज होगी .
Keywords : Bollywood, ae dil hai mushkil, anushka sharma, fawad khan, character revealed, Karan ,
जब फवाद को पता चलता ही की दोनों एक ही शहर से है तो कराची वापस आता है और अनुष्का के घर वालों से उनका हाथ मांगते हैं. आम लोगो की तरह इसके लिए अनुष्का के घर वाले मना कर देते हैं. अनुष्का को ये बात पसंद नहीं आती है और वह अपना घर हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती हैं. उसके बाद क्या होता है फिल्म रिलीज होने के बाद ही जान पाएंगे.
बॉलीवुड की इस फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा और फवाद के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' के साथ दिवाली पर यह फिल्म रिलीज होगी .
Keywords : Bollywood, ae dil hai mushkil, anushka sharma, fawad khan, character revealed, Karan ,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.