बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने पहचान बना चुकी अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा को 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' चुना गया है। फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में निभाई काशीबाई की भूमिका के लिए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की ओर से 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' की पुरस्कार के लिए चुना गया है।
दादासाहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार के लिए प्रियंका को दूसरी बार चुना गया है। प्रियंका चोपड़ा को यह अवॉर्ड इससे पहले भी मिल चूका है । वर्ष 2011 प्रियंका को उनकी फिल्म 'सात खून माफ' के लिए भी दादासाहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार दिया गया था । दादासाहेब फाल्के की 147वीं जयंती के अवसर पर प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा। मुंबई में एक समारोह में 24 अप्रैल को प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा। इस बात के लिए प्रियंका ने ट्वीट पर भी अपनी ख़ुशी जाहिर की है ।
Keywords : Priyanka chopra wins 2nd time, Dada Saheb Falke Awards , priyanka chopra , bollywood news, entertainment
दादासाहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार के लिए प्रियंका को दूसरी बार चुना गया है। प्रियंका चोपड़ा को यह अवॉर्ड इससे पहले भी मिल चूका है । वर्ष 2011 प्रियंका को उनकी फिल्म 'सात खून माफ' के लिए भी दादासाहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार दिया गया था । दादासाहेब फाल्के की 147वीं जयंती के अवसर पर प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा। मुंबई में एक समारोह में 24 अप्रैल को प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा। इस बात के लिए प्रियंका ने ट्वीट पर भी अपनी ख़ुशी जाहिर की है ।
Keywords : Priyanka chopra wins 2nd time, Dada Saheb Falke Awards , priyanka chopra , bollywood news, entertainment
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.