अंतिम एक साल से बॉलीवुड में जितनी जोड़िये बनने की खबर नहीं आई होगी उससे अधिक टूटने की खबर आई है । ऐसी ऐसी जोड़िया बॉलीवुड में टूटी है जिसके बारे में कभी सोच भी नहीं गया होगा । और इस तरह की बाते कोशिश करने के बाद भी बॉलीवुड में छिपती नहीं है।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की काफी नजदीकी जोड़ी टूट गई। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की 18 साल पुराने रिस्ते के बारे में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन टूट गई। फरहान अख्तर और अधूना ,कल्की कोचलीन और अनुराग कश्यप , कोंकणा सेन और रणबीर शौरी की जोड़ी भी टूटी और कुछ दिन बाद यह बात भी चर्चा से बाहर हो गई। चित्रांगदा सिंह और गोल्फर ज्योति रंधावा भी इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन सच सामने आया और दोनों अलग हो गए।
अब पिछले 11 साल से साथ रह रहे कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर और मोडल जेस्सी रंधावा ने भी अलग होने ऐलान किया है। दोनों अपने भविष्य को लेकर शायद चिंतित हैं और अपनी आगे की राह तय करने के लिए वक्त चाह रहे हैं। दोनों अपने बीच के मसलों को सुलझाने के लिए वक्त की जरूरत हैं। इसलिए दोनों कुछ समय के लिए अलग अलग रहना चाहते है ।
इनके 11 साल के रिस्ते में करीब 5 साल तक डेट करने के बाद आज से 6 साल पहले शादी किया था लेकिन अब अलग रहना चाहते है । इन दोनों में अच्छी बात ये है की आपस के संबंध अभी भी सामान्य है , काम भी साथ करेंगे और साथ में परफॉर्म भी करेंगे।
Keywords : Bollywood, Sandip Soparrkar, Jessi Randhawa, Power Couple calls it quit, बॉलीवुड, संदीप सोपरकर, जेस्सी रंधावा,
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की काफी नजदीकी जोड़ी टूट गई। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की 18 साल पुराने रिस्ते के बारे में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन टूट गई। फरहान अख्तर और अधूना ,कल्की कोचलीन और अनुराग कश्यप , कोंकणा सेन और रणबीर शौरी की जोड़ी भी टूटी और कुछ दिन बाद यह बात भी चर्चा से बाहर हो गई। चित्रांगदा सिंह और गोल्फर ज्योति रंधावा भी इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन सच सामने आया और दोनों अलग हो गए।
अब पिछले 11 साल से साथ रह रहे कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर और मोडल जेस्सी रंधावा ने भी अलग होने ऐलान किया है। दोनों अपने भविष्य को लेकर शायद चिंतित हैं और अपनी आगे की राह तय करने के लिए वक्त चाह रहे हैं। दोनों अपने बीच के मसलों को सुलझाने के लिए वक्त की जरूरत हैं। इसलिए दोनों कुछ समय के लिए अलग अलग रहना चाहते है ।
इनके 11 साल के रिस्ते में करीब 5 साल तक डेट करने के बाद आज से 6 साल पहले शादी किया था लेकिन अब अलग रहना चाहते है । इन दोनों में अच्छी बात ये है की आपस के संबंध अभी भी सामान्य है , काम भी साथ करेंगे और साथ में परफॉर्म भी करेंगे।
Keywords : Bollywood, Sandip Soparrkar, Jessi Randhawa, Power Couple calls it quit, बॉलीवुड, संदीप सोपरकर, जेस्सी रंधावा,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.