Home » , , , , , » मास्टर ब्लास्टर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का टीजर पोस्टर रिलीज़ - Sachin Tendulkar set to make debut as actor

मास्टर ब्लास्टर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का टीजर पोस्टर रिलीज़ - Sachin Tendulkar set to make debut as actor

बॉलीवुड के बायोपिक रेस में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक भी शामिल हो गई है , इससे पहले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के लाइफ पर फिल्म आने वाली है। सोमवार को मास्टर ब्लास्टर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का टीजर पोस्टर जारी हुआ।

बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' फिल्म से  सचिन एक्टर के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स एर्सकीन ने किया है। इस फिल्म के पोस्टर में सचिन तेंदुलकर पैड पहने और बल्ला थामे मैदान पर चलते दिख रहे हैं।


पोस्टर पर लिखा है 55 दिनों की ट्रेनिंग. एक जोड़ी ट्राउजर। सचिन की कहानी। 14 अप्रैल को फिल्म का टीजर  आएगा। तेंदुलकर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्वीट किया , 'इतने सालों के प्यार और अपनेपन के लिए आप सबका शुक्रिया। 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे फिल्म का टीजर देखें।' 
यह फिल्म मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 200 नॉटआउट प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बन रहा है।

Keywords :सचिन तेंदुलकर ,सचिन ए बिलियन ड्रीम्स, क्रिकेट, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया, Bollywood, Sachin, Indian cricketor , Biopic, 
मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.