बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के लिए बॉम्बे उच्च न्यायालय में लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े द्वारा मुकदमा दायर किया है । उन्होंने दावा किया है 1994 में 'फैन' से मिलती जुलती एक कहानी लिखी थी , और 1997 में 'अभिनेता' नाम से फिल्म को राइटर्स एसोसिएशन में पंजीकृत कराया था। इस फिल्म के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप का मामला न्यायालय में दायर किया था।
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। न्यायालय ने फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और शाहरुख इस मामले में दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
दोइजोड़े का कहना है कि 1997 में उन्होंने यश चोपड़ा को यह कहानी सुनायी थी जो उन्हें पसंद आयी थी, उस समय चोपड़ा 'दिल तो पागल हैं' की शूटिंग कर रहे थे । इस कहानी को 1998 में शाहरुख खान को भी सुनाया था।उसके बाद यश चोपड़ा ने आदित्य चोपड़ा से इस मामले में बातचीत करने को कहा लेकिन उसके बाद इस बात को उतना वैल्यू नहीं किया । दोइजोड़े के अनुसार फिल्म 'फैन' का ट्रेलर देखते ही उनको उनकी लिखी पटकथा याद आ गई ।
न्यायाधीश गौतम पटेल ने लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े द्वारा दायर मुकदमे पर सुनवाई की , इसके लिए शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स से 25 करोड़ रुपए का मुआवजा माँगा है और साथ ही अपने मुकदमे पर सुनवाई लंबित रहने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
Keywords : बॉम्बे उच्च न्यायालय, बॉलीवुड, शाहरुख खान, फैन रिलीज रोक, फैन, बॉलीवुड, बॉलीवुड खबरें, Shahrukh Khan, Fan, Upcoming Film, Bollywood
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। न्यायालय ने फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और शाहरुख इस मामले में दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
दोइजोड़े का कहना है कि 1997 में उन्होंने यश चोपड़ा को यह कहानी सुनायी थी जो उन्हें पसंद आयी थी, उस समय चोपड़ा 'दिल तो पागल हैं' की शूटिंग कर रहे थे । इस कहानी को 1998 में शाहरुख खान को भी सुनाया था।उसके बाद यश चोपड़ा ने आदित्य चोपड़ा से इस मामले में बातचीत करने को कहा लेकिन उसके बाद इस बात को उतना वैल्यू नहीं किया । दोइजोड़े के अनुसार फिल्म 'फैन' का ट्रेलर देखते ही उनको उनकी लिखी पटकथा याद आ गई ।
न्यायाधीश गौतम पटेल ने लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े द्वारा दायर मुकदमे पर सुनवाई की , इसके लिए शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स से 25 करोड़ रुपए का मुआवजा माँगा है और साथ ही अपने मुकदमे पर सुनवाई लंबित रहने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
Keywords : बॉम्बे उच्च न्यायालय, बॉलीवुड, शाहरुख खान, फैन रिलीज रोक, फैन, बॉलीवुड, बॉलीवुड खबरें, Shahrukh Khan, Fan, Upcoming Film, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.