बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ एक मेहनती कलाकार है और इसलिए किसी की भी काम को अपना नाम नहीं देना कहते है कहने का मतलब ये है की किसी भी भूमिका को निभाने में किसी की मदद लेना नहीं कहते है जैसे की फिल्मों में होता है फिल्म इंडस्ट्रीज के एक्टर्स के स्टंट को कोई और करता है और नाम एक्टर का होता है ।
टाइगर की आने वाली फिल्म 'बाग़ी' एक्शन फिल्म है जिसमे बहुत सारे स्टंट्स है जिसको टाइगर ने खुद किया है । फिल्म करने से पहले टाइगर ने स्टंट्स का प्रशिक्षण लिया। बशर्ते टाइगर ने ग्रांडमास्टर शिफुजि शौर्य भारद्वाज से कलरिपयाट्टू का प्रशिक्षण लिया ।
टाइगर ने इस फ़िल्म के प्रमोशन में कहा है कि " कड़ी ट्रेनिंग लेने के बाद अपने स्टंट खुद किये, हमने इस फ़िल्म के लिए काफ़ी मेहनत की है। अपने स्टंट खुद करना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि मैं नहीं चाहता कि स्टंट के लिए मेहनत कोई और करे और इसका क्रेडिट मैं लेलूं।
इस फ़िल्म का निर्देशक साबिर ख़ान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला जिन्होंने टाइगर को फ़िल्म 'हेरोपंती' से लांच किया था।
Keywords : टाइगर श्रॉफ, स्टंट, हीरोपंती, बागी, बॉलीवुड, Tiger Shroff, Stunt, Heropanti, Baghi, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.