बॉलीवुड की सुपरडुपर हिट फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' के अभिनेता प्रभाष का टाइमपास ओर शौक पढाई करना है उनने इसी शौक की वजह से उनका खुद का लाइब्रेरी भी है . प्रभास नॉलेज को बहुत ही काम की चीज मानते है . बाहुबली के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर प्रभास अपने पढ़ने के शौक को अपने बिजी समय में भी पूरा करने की भरपूर कोशिश करते है और इसलिए उनके पास कई विषयों पर आधारित किताबों का खजाना है.
प्रभास की छोटी सी लाइब्रेरी में किताबो का खजाना भरा पड़ा है . प्रभास अपने नॉलेज को बड़े स्तर पर बढ़ाना के लिए हर एक दिन पढाई करते है . उनका मानना है की नॉलेज की बेशकीमती चीज है . उनका कहना है की , 'पढ़ने से आपको अपने क्षेत्र में बढ़ने में मदद मिलती है. लंबे समय तक चलने वाली शूटिंग के कारण मुझे पढ़ने का ज्यादा समय नहीं मिलता, लेकिन मैं हर दिन इसके लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करता हूं.'
हर पल कुछ नया सीखने की चाहत रखने वाले प्रभास हमेशा नए विषय खोजकर उनके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि एस.एस. राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन ' में प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर बाहुबली के रूप में नजर आएंगे.
Keywords : बाहुबली : द बिगनिंग, एक्टर प्रभास, पढ़ने का शौक, किताबों का खजाना , 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन ' Baahubali, Prabhas, avid reader, collection of books,
प्रभास की छोटी सी लाइब्रेरी में किताबो का खजाना भरा पड़ा है . प्रभास अपने नॉलेज को बड़े स्तर पर बढ़ाना के लिए हर एक दिन पढाई करते है . उनका मानना है की नॉलेज की बेशकीमती चीज है . उनका कहना है की , 'पढ़ने से आपको अपने क्षेत्र में बढ़ने में मदद मिलती है. लंबे समय तक चलने वाली शूटिंग के कारण मुझे पढ़ने का ज्यादा समय नहीं मिलता, लेकिन मैं हर दिन इसके लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करता हूं.'
हर पल कुछ नया सीखने की चाहत रखने वाले प्रभास हमेशा नए विषय खोजकर उनके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि एस.एस. राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन ' में प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर बाहुबली के रूप में नजर आएंगे.
Keywords : बाहुबली : द बिगनिंग, एक्टर प्रभास, पढ़ने का शौक, किताबों का खजाना , 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन ' Baahubali, Prabhas, avid reader, collection of books,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.