रणदीप हुड्डा उमंग कुमार की फिल्म के लिए सरबजीत सिंह के किरदार को निभाने के लिएअपना आप को ही बदल डाला था सूटिंग का दौरान वह इस हद तक प्रभावित थे कि उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें पागल और बेवकूफ समझने लगे थे .
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद इस किरदार में पूरी तरह से खुद को ढालने वाले रणदीप ने कहा, 'सभी ने सोचा कि मैं पागल हो गया हूं. मेरे आस-पास के लोग मेरे व्यवहार से परेशान हो गए थे. इस किरदार ने कहीं ना कहीं मुझे बहुत प्रभावित किया.' रणदीप ने आगे कहा, 'मैं अपने आप से यह हरपल कहता रहता था कि तुमने जिंदगी के 23 साल जेल में नहीं गुजारे हैं. तुम्हें इन सब परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ा है. ये सब चीजें मैं अपने आप को याद दिलाता रहता था.' रणदीप ने यह भी कहा कि किसी ने उन्हें एक लेख भेजा था, जिसमें सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि वह उन्हें यह किरदार करते देखना चाहती हैं. इस बात को सुनकर वह काफी हैरान हैं.'
उमंग ने उन्हें सरबजीत के खत, फोटो और वीडियो भेजे और इसके बाद यह फैसला लिया गया कि रणदीप ही इस फिल्म को करेंगे . इसके लिए रणदीप अपना वजन कम करने के साथ पंजाबी भी सीखी.
रणदीप हुड्डा ने कहा कि जब मैंने यह सब खत पढ़े तो मुझे ऐसे लगा यह मेरी सोच है, यह मेरे शब्द हैं. मैंने बहुत से खत लिखे भी, जो मैंने कभी उमंग को नहीं भेजे और ना ही कभी भेजूंगा. क्योंकि अब जब मैं इन खतों को पढ़ता हूं तो मुझे लगता है यह बहुत पर्सनल हैं. मैं अपने घर पर बेड़ियों में बंधकर अपने बाथरूम में काफी काफी देर तक पड़ा रहता था और उमंग को खत लिखता था, जैसे वो मेरी बेहन हों लेकिन मैं उन पर पता उमंग का लिखता था.' यह सब वाकई हैरान कर देने वाला था
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही हैं.
Keywords : Sarbjit Randeep hooda, Randeep hooda trailer launch, bollywood, upcoming movie
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद इस किरदार में पूरी तरह से खुद को ढालने वाले रणदीप ने कहा, 'सभी ने सोचा कि मैं पागल हो गया हूं. मेरे आस-पास के लोग मेरे व्यवहार से परेशान हो गए थे. इस किरदार ने कहीं ना कहीं मुझे बहुत प्रभावित किया.' रणदीप ने आगे कहा, 'मैं अपने आप से यह हरपल कहता रहता था कि तुमने जिंदगी के 23 साल जेल में नहीं गुजारे हैं. तुम्हें इन सब परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ा है. ये सब चीजें मैं अपने आप को याद दिलाता रहता था.' रणदीप ने यह भी कहा कि किसी ने उन्हें एक लेख भेजा था, जिसमें सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि वह उन्हें यह किरदार करते देखना चाहती हैं. इस बात को सुनकर वह काफी हैरान हैं.'
उमंग ने उन्हें सरबजीत के खत, फोटो और वीडियो भेजे और इसके बाद यह फैसला लिया गया कि रणदीप ही इस फिल्म को करेंगे . इसके लिए रणदीप अपना वजन कम करने के साथ पंजाबी भी सीखी.
रणदीप हुड्डा ने कहा कि जब मैंने यह सब खत पढ़े तो मुझे ऐसे लगा यह मेरी सोच है, यह मेरे शब्द हैं. मैंने बहुत से खत लिखे भी, जो मैंने कभी उमंग को नहीं भेजे और ना ही कभी भेजूंगा. क्योंकि अब जब मैं इन खतों को पढ़ता हूं तो मुझे लगता है यह बहुत पर्सनल हैं. मैं अपने घर पर बेड़ियों में बंधकर अपने बाथरूम में काफी काफी देर तक पड़ा रहता था और उमंग को खत लिखता था, जैसे वो मेरी बेहन हों लेकिन मैं उन पर पता उमंग का लिखता था.' यह सब वाकई हैरान कर देने वाला था
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही हैं.
Keywords : Sarbjit Randeep hooda, Randeep hooda trailer launch, bollywood, upcoming movie
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.