सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' अब ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , इस बात से सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों ही खुश होंगे क्योकि दोनों ने अपनी फिल्मों को एक साथ रिलीज़ नहीं होने के लिए भुत मेहनत किया है । लेकिन बात नहीं ख़त्म नहीं हो जाती है सुल्तान और रईस के साथ रिलीज़ नहीं हो रहे है यह बात तो पक्की है लेकिन शाहरुख़ की रईस के साथ अजय देवगन की फ़िल्म 'शिवाय' रिलीज़ हो सकती है या यु कहे की रिलीज़ होने की प्रबल सम्भावना है ।
फिल्म रईस पहले ईद पर रिलीज़ होनी थी लेकिन सुल्तान की चमक के आगे शाहरुख़ को पीछे आना पड़ा। सलमान के स्टारडम और आदित्य चोपड़ा कि ज़ोर के आगे रईस के निर्माता रितेश सिधवानी और शाहरुख़ ने हार मान ली और अपनी फ़िल्म को ईद से हटाकर दीवाली पर रिलीज़ करने का मन बना लिया।
अब जब रईस ईद पर रिलीज़ नहीं होगी तो उसको दिवाली के लिए रखा गया , लेकिन दीवाली पर पहले से ही करण जौहर अपनी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन अपनी फ़िल्म शिवाय को रिलीज़ करने की घोषणा कर चुके थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ ख़ान ने अपने ख़ास दोस्त करण जौहर को अपनी फ़िल्म आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया और करण मान भी गए।
इससे पहले भी शाहरुख़ और अजय बॉक्स ऑफिस पर टकराये थे और मामला अदालत तक पहुंचा था जब फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' और जब तक हैं जान एक साथ दीवाली पर रिलीज़ हुई थी। यानी सुल्तान से न भिड़कर शिवाय से भिड़ने में रईस के निर्माता या इसकी टीम फ़ायदा समझ रहे
Keywords : सलमान ख़ान, फ़िल्म 'सुल्तान, 'शाहरुख़ ख़ान, फ़िल्म 'रईस', Salman Khan, Shahrukh Khan, bollywood movie, bollywood, id diwali, karan jauhar, Ajay
फिल्म रईस पहले ईद पर रिलीज़ होनी थी लेकिन सुल्तान की चमक के आगे शाहरुख़ को पीछे आना पड़ा। सलमान के स्टारडम और आदित्य चोपड़ा कि ज़ोर के आगे रईस के निर्माता रितेश सिधवानी और शाहरुख़ ने हार मान ली और अपनी फ़िल्म को ईद से हटाकर दीवाली पर रिलीज़ करने का मन बना लिया।
अब जब रईस ईद पर रिलीज़ नहीं होगी तो उसको दिवाली के लिए रखा गया , लेकिन दीवाली पर पहले से ही करण जौहर अपनी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन अपनी फ़िल्म शिवाय को रिलीज़ करने की घोषणा कर चुके थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ ख़ान ने अपने ख़ास दोस्त करण जौहर को अपनी फ़िल्म आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया और करण मान भी गए।
इससे पहले भी शाहरुख़ और अजय बॉक्स ऑफिस पर टकराये थे और मामला अदालत तक पहुंचा था जब फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' और जब तक हैं जान एक साथ दीवाली पर रिलीज़ हुई थी। यानी सुल्तान से न भिड़कर शिवाय से भिड़ने में रईस के निर्माता या इसकी टीम फ़ायदा समझ रहे
Keywords : सलमान ख़ान, फ़िल्म 'सुल्तान, 'शाहरुख़ ख़ान, फ़िल्म 'रईस', Salman Khan, Shahrukh Khan, bollywood movie, bollywood, id diwali, karan jauhar, Ajay
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.