बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कहे अनुसार दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और जिंदगी बेहतर बनने में हमारी मदद भी करता है। शंहशाह के अभिनेता ने कहा कि ऐसे लोग कम ही होते हैं जो आपके पास आकर आपके काम की सराहना करते हैं।
बिग बी ने अपनी इस बात को अपने ब्लॉग पर लिखा "अपने ब्लॉग पर लिखा, दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत को हमें जीवित रखना चाहिए, क्योंकि यह हमें बेहतर बनाता है...अगर हम ऐसा नहीं करते तो..कोई आपके दरवाजे पर आकर यह नहीं कहेगा कि आप अच्छे हैं या आपको पसंद किया जाता है।" आपको बता दे की बिग बी आपने बिजी दिनचर्या के बाद भी अपने ब्लॉग में कुछ न कुछ जरूर लिखते रहते है । बिग बी आपने ब्लॉग को खुद लिखते है ।
आगे अमिताभ ने लिखा , हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो आपके दरवाजे पर आएंगे..आपके प्यार की सराहना करेंगे और आपसे सहानुभूति दिखाएंगे। वे खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा करते हैं और वो भी खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा नहीं करते। अमिताभ की आने वाली फिल्म सुजॉय घोष की ‘टीई3एन’ है। इन दिनों वह सुजीत सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
Keywords : अमिताभ बच्चन, दुर्व्यवहार, तिरस्कार, Bollywood, Bollywood News, Amitabh Bachchan, Blog, Disdain ,hatred, Better Life
बिग बी ने अपनी इस बात को अपने ब्लॉग पर लिखा "अपने ब्लॉग पर लिखा, दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत को हमें जीवित रखना चाहिए, क्योंकि यह हमें बेहतर बनाता है...अगर हम ऐसा नहीं करते तो..कोई आपके दरवाजे पर आकर यह नहीं कहेगा कि आप अच्छे हैं या आपको पसंद किया जाता है।" आपको बता दे की बिग बी आपने बिजी दिनचर्या के बाद भी अपने ब्लॉग में कुछ न कुछ जरूर लिखते रहते है । बिग बी आपने ब्लॉग को खुद लिखते है ।
आगे अमिताभ ने लिखा , हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो आपके दरवाजे पर आएंगे..आपके प्यार की सराहना करेंगे और आपसे सहानुभूति दिखाएंगे। वे खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा करते हैं और वो भी खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा नहीं करते। अमिताभ की आने वाली फिल्म सुजॉय घोष की ‘टीई3एन’ है। इन दिनों वह सुजीत सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
Keywords : अमिताभ बच्चन, दुर्व्यवहार, तिरस्कार, Bollywood, Bollywood News, Amitabh Bachchan, Blog, Disdain ,hatred, Better Life
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.