Home » , , , , , , , » राजनीतिक फिल्म ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ का ट्रेलर लॉन्च - Tailer of film Buddha in a traffic jam Released

राजनीतिक फिल्म ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ का ट्रेलर लॉन्च - Tailer of film Buddha in a traffic jam Released

बॉलीवुड राजनीतिक फिल्म ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आत्मकथा पर आधारित है। भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के मुद्दों सम्बंधित फिल्म ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ सबसे अधिक विवादास्पद फिल्म हो सकती है लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के ही पास कर दिया है।

बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म के लांच इवेंट में अग्निहोत्री ने बताया की सेंसर बोर्ड के सदस्य ने फिल्म देखने के बाद कहा की इसमें 150 से ज्यादा ही कट हो सकते थे लेकिन कट होने के बाद इस फिल्म का कोई बजूद नहीं होगा जो सन्देश इस फिल्म से मिलने वाला है लोगो को कट के बाद नहीं मिल पाएगा इसलिए इसे हम ऐसे ही पास कर रहे है , लोगों के लिए यह फिल्म देखना बेहद जरूरी है।


सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने बाद में अग्निहोत्री को बताया कि कई नियम हैं जिनके अनुसार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं दिखाया जा सकता। अग्निहोत्री इन आपत्तिजनक दृश्यों को काटने के लिए भी तैयार थे, लेकिन  फिर बाद में बोर्ड मेंबर के आपत्ति के जताने पर बिना कट के ही पास कर दिया गया। इस फिल्म के मुख्य कलाकार माही गिल और पल्लवी जोशी है । विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।



Keywords :  Tailer ,Buddha in a traffic jam , Release, mahi gill, pallavi Joshi, vivek agnihotri, Bollywood, Bollywood News

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.