Home » , , , , » फिल्म रिव्यु : 'फैन' Film Review - FAN

फिल्म रिव्यु : 'फैन' Film Review - FAN

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का देशभर में बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार आज ख़त्म हुआ । एक सुपरस्टार और उनके सबसे बड़े फैन की दीवानगी और पागलपन पर बेस्ड किंग खान की फिल्म 'फैन' रिलीज हो गई है।

'फैन' की कहानी है एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना (शाहरुख खान) के फैन गौरव चन्ना (शाहरुख खान) की, जो ना केवल थोड़ा बहुत उनकी तरह दिखता ही नहीं बल्कि उसकी जैसी एक्टिंग भी कर लेता है।  गौरव चांदना दिल्ली में एक साइबर कैफे चलता है। मोहल्ले के लोग उसे जूनियर आर्यन खन्ना बुलाते है। मोहल्ले में हुए एक कॉम्पिटिशन में वह आर्यन खन्ना का एक्ट करता है, इसे जीतने पर उसे 20 हजार रुपए ईनाम में मिलते हैं। इन पैसों को लेकर वह आर्यन के 48वें बर्थडे पर बिना टिकट लिए मुंबई पहुंच जाता है। वह पाली की उसी होटल और रूम में रुकता है, जहां पहली बार आर्यन खन्ना ठहरा था। वो आर्यन के घर जाता है लेकिन उससे मिल नहीं पाता है। उसी दौरान उसे पता चलता है कि आर्यन का कंपटीटर हीरो आर्यन के लिए मुसीबत बन रहा है।  आर्यन के लिए एक न्यू कमर एक्टर सिड कपूर को पीटना है, उससे जबरदस्ती सॉरी बुलवाता है और इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर देता है। सबको लगता है कि यह वीडियो आर्यन खन्ना का है, इसी वजह से यह मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। जो आर्यन को बिल्कुल पसंद नहीं आता है और तो वह गौरव को अरेस्ट करवा देता है।  यह बात गौरव को बहुत बुरी लगती है और वो ठान लेता है कि आर्यन खन्ना को बर्बाद कर डालेगा। असली कहानी अब  शुरू होती है एक सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन के बीच जंग। इस जंग में किसकी हार और किसकी जीत होती है। गौरव बकायदा पैसे का इंतजाम करता है और आर्यन को बदनाम करने का प्लान बनाता है। इसके लिए वो किस हद तक जाता है आप देखकर हैरान रह जाएंगे।

इस फिल्म में सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख की एक्टिंग अलग ही लेवल की है।  फिल्म देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि आर्यन और गौरव दोनों का किरदार शाहरुख ने ही निभाया है। फिल्म की कहानी ट्रेलर से ही काफी दिलचस्प लग रही थी और काफी हद तक कहानी दर्शकों को बांधें रखती है। लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा बड़ा है, जिसमें कहानी लंदन से होकर मुंबई और दिल्ली तक पहुंचती हैं। इसे और बेहतर तरह का अंजाम दिया जा सकता था।  फिल्म का पहला सॉन्ग 'जबरा फैन' शुरुआत से ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। हालांकि, ये गाने फिल्म में दिखाया नहीं गया है। यह शाहरुख की सॉन्गलैस फिल्म है।

Keywords : Movie Review, Shah Rukh Khan ,'Fan', Bollywood, New Release


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.