Home » , , , , » आलिया भट्ट का भोजपुरी अंदाज देख दंग रह जायेंगे - Alia Bhatt will be stunned to see Bhojpuri Style

आलिया भट्ट का भोजपुरी अंदाज देख दंग रह जायेंगे - Alia Bhatt will be stunned to see Bhojpuri Style

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का भोजपुरी अंदाज में अकड़ते हुए देख दंग रह जायेंगे आप . फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भोजपुरी तेवर वाला डायलॉग 'तो का हम राह भूल के आएं हैं, हैं, हमार सुनबा ना तो ****फाट जाई....'  शानदार है . अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट के किरदार का पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसे आलिया भट्ट ने खुद फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया है.

आलिया इस नए किरदार में बेहद अलग नजर आ रही हैं और फिल्म में उनके इस डायलॉग टीजर को सुनने के बाद यह साफ जाहिर है कि फिल्म में उनका किरदार काफी दिलचस्प होगा. आलिया के फिल्म में किरदार को लेकर इस बात की खूब चर्चा रही है कि फिल्म में वह एक मजदूर का रोल अदा करेंगी. अगर ऐसा होता है तो आलिया को इस किरदार में देखना वाकई मजेदार होगा.

फिल्म के सभी किरदारों के करेक्टर पोस्टर रिलीज हो चुके हैं जिसके बाद फिल्मी फैन्स इस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.  फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में नजर आएंगी. पंजाब में सालो से चल रहे ड्रग्स के जाल पर बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही,
Keywords : Bollywood, Bollywood News,Alia bhatt Udta punjab, Udta punjab Alia bhatt look, Alia bhatt Dialogue Poster

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.