बॉलीवुड अभिनेता सुपरस्टार सलमान खान एक्टिंग के साथ साथ कभी कभी सिंगिंग भी कर लेते है। सलमान
फिल्म हीरो में 'मैं हूं हीरो तेरा' और फिल्म किक में 'हैंगओवर' जैसे गीत गा चुके है ।कुछ दिन पहले खबर आई थी की सुपरस्टार सलमान खान निर्देशक अहमद अफजल की 'लाल रंग' में अभिनेता रणदीप हुड्डा के लिए गाएंगे । लेकिन फिल्म 'सुल्तान' में बेहद व्यस्त होने के कारण सलमान इस फिल्म के लिए नहीं गा सकेंगे।
इस बात की पुष्टि खुद रणदीप ने कि है , उन्होंने कहा की "यह सलमान खान की महानता थी कि उन्होंने कहा कि वह फिल्म में मेरे लिए एक गीत गाएंगे, लेकिन समय की कमी के कारण यह नहीं हो रहा। सलमान ‘सुल्तान’ में बेहद व्यस्त हैं और गीत रिकॉर्ड करने और वीडियो शूट करने के लिए समय नहीं है लेकिन हम भविष्य में ऐसा जरूर करेंगे।"
रणदीप के अलावा फिल्म ‘लाल रंग’ में अक्षय ओबेरॉय और पिया बाजपेयी भी प्रमुख भमिकाओं में हैं।अहमद अफजल की 'लाल रंग' 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
Keywords : सलमान खान, बॉलीवुड अभिनेता, सलमान खान, गाना, रणदीप हुड्डा, फिल्म लाल रंग, Salman Khan, Bollywood actor, Salman Khan song, Randeep hooda, film Lal rang, Bollywood, Bollywood News, Sultan, Upcoming Film, Most Awaited
फिल्म हीरो में 'मैं हूं हीरो तेरा' और फिल्म किक में 'हैंगओवर' जैसे गीत गा चुके है ।कुछ दिन पहले खबर आई थी की सुपरस्टार सलमान खान निर्देशक अहमद अफजल की 'लाल रंग' में अभिनेता रणदीप हुड्डा के लिए गाएंगे । लेकिन फिल्म 'सुल्तान' में बेहद व्यस्त होने के कारण सलमान इस फिल्म के लिए नहीं गा सकेंगे।
इस बात की पुष्टि खुद रणदीप ने कि है , उन्होंने कहा की "यह सलमान खान की महानता थी कि उन्होंने कहा कि वह फिल्म में मेरे लिए एक गीत गाएंगे, लेकिन समय की कमी के कारण यह नहीं हो रहा। सलमान ‘सुल्तान’ में बेहद व्यस्त हैं और गीत रिकॉर्ड करने और वीडियो शूट करने के लिए समय नहीं है लेकिन हम भविष्य में ऐसा जरूर करेंगे।"
रणदीप के अलावा फिल्म ‘लाल रंग’ में अक्षय ओबेरॉय और पिया बाजपेयी भी प्रमुख भमिकाओं में हैं।अहमद अफजल की 'लाल रंग' 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
Keywords : सलमान खान, बॉलीवुड अभिनेता, सलमान खान, गाना, रणदीप हुड्डा, फिल्म लाल रंग, Salman Khan, Bollywood actor, Salman Khan song, Randeep hooda, film Lal rang, Bollywood, Bollywood News, Sultan, Upcoming Film, Most Awaited
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.