बॉलीवुड फिल्म ‘स्लम डॉग मिलिनेयर’ के निर्माता तबरेज नूरानी ‘लव सोनिया’ फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। यह एक भारतीय ग्रामीण युवती सोनिया की बहादुरी की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसका जीवन अचानक बदल जाता है जब वह अंतरराष्ट्रीय यौन व्यापार के जाल में फंस जाती है। अनुपम खेर ने म्इक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘तबरेज नूरानी की दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘लव सोनिया’ का हिस्सा बनने में खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है।’
इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अभिनय कर रही है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर नजर आएगी जो फिल्म जगत में बिलकुल नई है . इस फिल्म में अमेरिकी अभिनेता पॉल डानो, मनोज बाजपेयी, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, राजकुमार राव तथा साई ताम्हनकर भी अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे
नूरानी ने बताया कि पटकथा की तैयारी में उन्हें बरसों लगे और इसके लिए उन्होंने भारत तथा हांगकांग में गैरसरकारी संगठनों के बचाव मिशनों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा ‘फिल्म विवादित है और हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो हर समुदाय में हो रही इस समस्या के लिए एक वैश्विक मंच बने। इस समस्या पर लोगों का ध्यान नहीं जाता।’
Keywords : अनुपम खेर, अभिनेता, फ्रीडा पिंटो, फिल्म लव सोनिया, यौन व्यापार, anupam kher, Actors, freida pinto, film Love Sonia, sex trade, Bollywood, Bollywood News
इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अभिनय कर रही है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर नजर आएगी जो फिल्म जगत में बिलकुल नई है . इस फिल्म में अमेरिकी अभिनेता पॉल डानो, मनोज बाजपेयी, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, राजकुमार राव तथा साई ताम्हनकर भी अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे
नूरानी ने बताया कि पटकथा की तैयारी में उन्हें बरसों लगे और इसके लिए उन्होंने भारत तथा हांगकांग में गैरसरकारी संगठनों के बचाव मिशनों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा ‘फिल्म विवादित है और हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो हर समुदाय में हो रही इस समस्या के लिए एक वैश्विक मंच बने। इस समस्या पर लोगों का ध्यान नहीं जाता।’
Keywords : अनुपम खेर, अभिनेता, फ्रीडा पिंटो, फिल्म लव सोनिया, यौन व्यापार, anupam kher, Actors, freida pinto, film Love Sonia, sex trade, Bollywood, Bollywood News
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.