किंग खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फैन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भारत के 3000 स्क्रीन के साथ विदेश में 700 स्क्रीन्स पर भी रिलीज होने को है. इसका इंतजार शाहरुख़ के प्रसंसको के साथ साथ खुद करण जौहर को था जो इस फिल्म के निर्माता है . पिछले दिनों कारन ने ट्वीट करके कहा था कि ‘फैन देखने के लिए मरा जा रहा हूं... क्या आपको लगता है कि आदि 15 तारीख से पहले इसे किसी को दिखाएंगे?'
शाहरूख खान दोहरी भूमिका वाली यह फिल्म यश राज बैनर के तले बना है . इसमें एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना का और दूसरा उसके सबसे बड़े फैन गौरव की भूमिका में नजर आएंगे . इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा है . शायद किंग खान यशराज की मार्केटिंग रणनीति और प्रोमोशन को लेकर खुश नहीं हैं.
इसलिए ‘फैन’ के प्रमोशन में इस बार ज्यादा सक्रिय भूमिका नहीं दिखा सके. प्रमोशन के दौरान शाहरूख ने अपने बारे में कई ऐसी बातें बताईं जिससे उनके फैंस अब तक महरुम थे. शाहरूख ने यह भी खुलासा किया कि वह वक्त के आभाव की वजह से अपने जीवन में किसी के फैन नहीं रहे.
शाहरुख कहा कि मुझे लोग पसंद हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी का फैन नहीं बन सका. मैं फैन बनने से पहले खुद एक स्टार बन गया और मुझे समय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि किसी का फैन होना आसान नहीं है. इसके लिए आपको किसी को नि:स्वार्थ प्यार करना पड़ता है.
Keywords : Shahrukh khan, Fan, Bollywood, Bollywood Movie, New release, SRK, King Khan
शाहरूख खान दोहरी भूमिका वाली यह फिल्म यश राज बैनर के तले बना है . इसमें एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना का और दूसरा उसके सबसे बड़े फैन गौरव की भूमिका में नजर आएंगे . इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा है . शायद किंग खान यशराज की मार्केटिंग रणनीति और प्रोमोशन को लेकर खुश नहीं हैं.
इसलिए ‘फैन’ के प्रमोशन में इस बार ज्यादा सक्रिय भूमिका नहीं दिखा सके. प्रमोशन के दौरान शाहरूख ने अपने बारे में कई ऐसी बातें बताईं जिससे उनके फैंस अब तक महरुम थे. शाहरूख ने यह भी खुलासा किया कि वह वक्त के आभाव की वजह से अपने जीवन में किसी के फैन नहीं रहे.
शाहरुख कहा कि मुझे लोग पसंद हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी का फैन नहीं बन सका. मैं फैन बनने से पहले खुद एक स्टार बन गया और मुझे समय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि किसी का फैन होना आसान नहीं है. इसके लिए आपको किसी को नि:स्वार्थ प्यार करना पड़ता है.
Keywords : Shahrukh khan, Fan, Bollywood, Bollywood Movie, New release, SRK, King Khan
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.