बॉलीवुड फिल्म उड़ता पंजाब शाहिद कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और आलिया बट्ट मुख्य भूमिका में है . इस फिल्म के भूमिकाओं का एक एक करके खुलासा होता जा रहा है . शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ के बाद करीना कपूर का डायलॉग पोस्टर रिलीज़ हुआ है .
यह बात तो पहले ही पता चल गई थी की करीना इस फिल्म में डॉक्टर का रोल क्र रही है लेकिन पोस्टर रिलीज़ होने से इस बात की पुष्टि हो गई हैं. फिल्म में करीना का नाम डॉक्टर शिवानी गुप्ता है . आलिया ने ट्विटर पर करीना के इस कैरेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट करीना कपूर खान.
करीना के करैक्टर पोस्टर के साथ डायलॉग पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें करीना पंजाब के कई शहरों के नाम लेकर उनकी स्थित के बारे में बात कर रही है. इस डायलॉग में करीना बोल रही हैं, 'जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब का है आइडिया आपको.'
डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहिद टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार को अदा करेंगे. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.
Keywords : Udta Punjab, Kareena Kapoor Udta Punjab, Kareena Kapoor doctor look, Bollywood, Upcoming Movie
यह बात तो पहले ही पता चल गई थी की करीना इस फिल्म में डॉक्टर का रोल क्र रही है लेकिन पोस्टर रिलीज़ होने से इस बात की पुष्टि हो गई हैं. फिल्म में करीना का नाम डॉक्टर शिवानी गुप्ता है . आलिया ने ट्विटर पर करीना के इस कैरेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट करीना कपूर खान.
करीना के करैक्टर पोस्टर के साथ डायलॉग पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें करीना पंजाब के कई शहरों के नाम लेकर उनकी स्थित के बारे में बात कर रही है. इस डायलॉग में करीना बोल रही हैं, 'जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब का है आइडिया आपको.'
डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहिद टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार को अदा करेंगे. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.
Keywords : Udta Punjab, Kareena Kapoor Udta Punjab, Kareena Kapoor doctor look, Bollywood, Upcoming Movie
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.