सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर रिलीज हो चूका है. फिल्म का यह टीजर क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन्स की धड़कन को तेज करने वाला है . यह टीजर सचिन की ऑफ फील्ड शख्सियत और उनकी इमोशनल साइड को बयां करता है.
फिल्म के इस टीजर में सचिन के वॉयस ओवर को शामिल किया गया है जिसमें सचिन अपने पिता द्वारा उन्हे जिंदगी की दी गई एक अहम सीख के बारे में बता रहे हैं. टीजर में सचिन की सफलताओं और फील्ड में उनके लिए क्रिकेट लवर्स की दीवानगी को भी दर्शाया गया है.
ट्विटर पर सचिन ने खुद फैन्स का उनकी सपोर्ट के लिए धन्यबाद करते हुए इस फिल्म का टीजर शेयर किया है.
Keywords : Sachin teaser, Sachin A Billion Dreams, Sachin film, Biopic, God of cricket,
फिल्म के इस टीजर में सचिन के वॉयस ओवर को शामिल किया गया है जिसमें सचिन अपने पिता द्वारा उन्हे जिंदगी की दी गई एक अहम सीख के बारे में बता रहे हैं. टीजर में सचिन की सफलताओं और फील्ड में उनके लिए क्रिकेट लवर्स की दीवानगी को भी दर्शाया गया है.
ट्विटर पर सचिन ने खुद फैन्स का उनकी सपोर्ट के लिए धन्यबाद करते हुए इस फिल्म का टीजर शेयर किया है.
Keywords : Sachin teaser, Sachin A Billion Dreams, Sachin film, Biopic, God of cricket,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.