बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा और अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म 'सरबजीत' का टेलर रिलीज हो गया है. फिल्म सरबजीत भारतीय नागरिक सरबजीत के जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान जेल में 1990 से 2013 तक बंद रहने का बाद वही दम तोड़ दिया .
इस फिल्म में 'सरबजीत' में सरबजीत के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान डाल दी है . रणदीप ने हर एक एक्ट को बारीकी से निभाया है चाहे वह जेल जाने से पहले वाले सरबजीत हो या पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेल रहे सरबजीत के दोनों किरदारों में स्टिक लग रहे हैं. रणदीप हुड्डा को सरबजीत अवतार शायद ही कोई पहचान पाएगा , रणदीप वाकई लोगों को हैरान करेंगे. रणदीप हुड्डा ने इस किरदार को जीवंत करने के लिए ट्विटर पर अपने मेकअप आर्टिस्ट रेनुका पिल्ले का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म में सरबजीत की पत्नी की भूमिका में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा नजर आ रही है.
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी .
इस फिल्म में 'सरबजीत' में सरबजीत के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान डाल दी है . रणदीप ने हर एक एक्ट को बारीकी से निभाया है चाहे वह जेल जाने से पहले वाले सरबजीत हो या पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेल रहे सरबजीत के दोनों किरदारों में स्टिक लग रहे हैं. रणदीप हुड्डा को सरबजीत अवतार शायद ही कोई पहचान पाएगा , रणदीप वाकई लोगों को हैरान करेंगे. रणदीप हुड्डा ने इस किरदार को जीवंत करने के लिए ट्विटर पर अपने मेकअप आर्टिस्ट रेनुका पिल्ले का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म में सरबजीत की पत्नी की भूमिका में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा नजर आ रही है.
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी .
Keywords : Sarbjit trailer, Randeep Hooda trailer, Aishwarya Rai Sarbjit, Bollywood, Bollywood news, Upcoming movie, Biopic
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.